Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SNAP 2018 admit card: सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी ने एसएनएपी 2018 परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड @ snaptest.org

SNAP 2018 admit card: सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी ने एसएनएपी 2018 परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड @ snaptest.org

SNAP 2018 admit card: सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने आज यानी 1 दिसंबर, 2018 को एसएनएपी 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं.

Advertisement
SYMBIOSIS
  • December 1, 2018 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने आज यानी 1 दिसंबर, 2018 को एसएनएपी 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएनएपी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के अनुसार एसएनएपी 2018 एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2018 को 1:00 बजे के बाद वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

एसएनएपी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएनएपी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. एसएनएपी 2018 एडमिट कार्ड परीक्षा दिवस तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. एमबीए / एमएससी कार्यक्रमों में सिम्बायोसिस संस्थानों / स्कूलों में प्रवेश के लिए सिम्बियोसिस विश्वविद्यालय द्वारा एसएनएपी टेस्ट आयोजित किया जाता है. एसएनएपी 2018, 16 दिसंबर, 2018 को आयोजित किया जाएगा. ये टेस्ट पूरे देश में 92 शहरों में 2:00 – 4: 00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. एसएनएपी 2018 रिजल्ट जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को अंतिम प्रवेश के लिए ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

SNAP 2018 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें?

1) अपनी आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org खोलें.

2) लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करें.

3) लॉगिन के बाद  एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

4) आपका प्रवेश पत्र ऑनलाइन दिखने लग जाएगा.

5) अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें.

UPSC IES, ISS Result 2018: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड @ upsc.gov.in

UPSC Recruitment 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरों की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स @upsc.gov.in

Tags

Advertisement