SLPRB Assam 2024: SLPRB असम में पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर निकली भर्ती, जानें जरूरी तारीख

नई दिल्लीः SLPRB असम ने पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो कैंडिडेट्स एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in. पर जाकर(SLPRB Assam 2024) फॉर्म भर सकते हैं।

यह हैं जरूरी तारीखें

शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन 1 फरवरी से शुरू होगा। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 है और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के(SLPRB Assam 2024) माध्यम से कुल 269 पद भरे जाएंगे।

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

जानकारी दे दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एचएसएलसी यानी क्लास दसवीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। बता दें कि इन पद के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

दरअसल, इन पदों पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे कि फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट वगैरह। कैंडिडेट्स जब इन्हें पास कर लेंगे उसके बाद लिखित परीक्षा होगी और ये एक ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होगा जिसमें 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाएंगे।

नहीं देना होगा शुल्क

SLPRB असम के इन पदों की खास बात ये है कि आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। बिना किसी फीस के ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं और आगे अपडेट जानने या किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं।

Tags

Assam policeAssam Police BhartiyanAssam Police ConstableAssam Police Constable Bharti 2024Assam Police Constable Recruitment 2024Assam Police Constable Recruitment 2024 Registration DatesAssam Police Constable Recruitment 2024 Registration From 1 FebruaryAssam Police Constable Recruitment 2024 Registration Last Date 15 FebAssam Police JobsAssam Police Naukriyanemployment newsEmployment News in Hindigovernment jobinkhabarjob newsJobs 2024Naukri SamacharPermanent Jobrojgar samacharsarkari naukriSLPRB Assamslprbassam.in
विज्ञापन