सिपाई भर्ती परीक्षा: कांवड़ यात्रा के बाद लिखित परीक्षा होने के आसार

लखनऊ: कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए छह माह में दोबारा लिखित परीक्षा कराने की कवायद में एक माह की देरी हो सकती है। परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की परीक्षा के राह में कांवड़ यात्रा और बाढ़ बाधा बन रही है। […]

Advertisement
सिपाई भर्ती परीक्षा: कांवड़ यात्रा के बाद लिखित परीक्षा होने के आसार

Manisha Shukla

  • July 18, 2024 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए छह माह में दोबारा लिखित परीक्षा कराने की कवायद में एक माह की देरी हो सकती है। परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की परीक्षा के राह में कांवड़ यात्रा और बाढ़ बाधा बन रही है। अधिकारियों के अनुसार यात्रा समाप्त होते ही और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा कराई जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थियों को सितंबर तक इंतजार करना होगा है।

दोबारा परीक्षा का आदेश

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा फरवरी माह में हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह माह में दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए थे। बोर्ड के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशानुसार अगस्त माह में परीक्षा कराने की कवायद में जुटे थे, हालांकि कांवड़ यात्रा के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने और प्रदेश में दो दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति के चलते अब इसमें देरी हो सकती है।

अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं

भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के चयन का काम लगभग पूरा कर लिया है। कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए नियमों के अनुसार ही आयोजित की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता की संभावना न रहे।

ये भी पढ़े :-दिल्ली मेट्रो में निकली वैकेंसी, 2 लाख 80 हजार मिलेगा वेतन

 

Advertisement