Advertisement

DU के 30 कॉलेजों में खाली हैं सीटें, जल्दी से देखिये लिस्ट

DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है. हालांकि अभी समय कम है लेकिन सुनहरा अवसर है। डीयू ने दरअसल असाधारण सत्र (स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड) के लिए रिक्तियों की सूची जारी की है। इसके मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के 30 कॉलेजों में अभी भी पद खाली हैं। ऐसे में […]

Advertisement
DU के 30 कॉलेजों में खाली हैं सीटें, जल्दी से देखिये लिस्ट
  • December 20, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है. हालांकि अभी समय कम है लेकिन सुनहरा अवसर है। डीयू ने दरअसल असाधारण सत्र (स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड) के लिए रिक्तियों की सूची जारी की है। इसके मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के 30 कॉलेजों में अभी भी पद खाली हैं। ऐसे में छात्रों को जल्द से जल्द दाखिले के लिए आवेदन करना चाहिए।

 

31 दिसंबर तक है आखिरी डेट

 

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले ही ऐलान किया है कि हर हाल में 31 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके विपरीत, जिन विश्वविद्यालयों की सीटें अभी तक नहीं भरी हैं, उनमें से अधिकांश ऑफ-साइट कैंपस हैं। उदाहरण के लिए, अदिति महाविद्यालय में 25 से अधिक कोर्स में जगह खाली हैं। इनमें बीए (ऑनर्स) भूगोल, हिंदी पत्रकारिता, बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम जैसे कोर्स ऑफर किये जा रहे हैं।

 

ये रही कॉलेजों की लिस्ट

 

बता दें, दिल्ली के देशबंधु कॉलेज में बीए और बीएससी के कई कोर्स अभी भी खाली हैं। जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज में अन्य कोर्सों के अलावा बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के लिए 16 स्थान खाली हैं। साथ ही आप ध्यान दें कि इस वर्ष की दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान, CSAS (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल पर B.Com और B.Com (H) के लिए अधिकतम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। यह पहली बार था कि विश्वविद्यालय में प्रवेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों के बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एक्सेस टेस्ट (सीयूईटी) पर उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर किए गए थे। ऐसे में आप तय की गई आखिरी तारिख से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags

Advertisement