नई दिल्ली। अगर आपने लॉ की पढ़ाई की है और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया(SCI Recruitment 2024) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है। बता दें कि क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के कुल 90 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे […]
नई दिल्ली। अगर आपने लॉ की पढ़ाई की है और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया(SCI Recruitment 2024) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है। बता दें कि क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के कुल 90 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स, एससीआई की आधिकारिक साइट main.sci.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 24 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट पद(SCI Recruitment 2024) पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर 24 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 है। इन पदों के लिए 10 मार्च 2024 के दिन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद इसके अगले दिन यानी 11 मार्च को आंसर-की रिलीज होगी। वहीं 12 मार्च तक ऑब्जेक्शन किया जा सकता है। इसके कुछ दिन बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उसका एडवोकेट के तौर पर इनरोलमेंट होना भी जरूरी है। एज लिमिट की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 18 से 32 साल तय की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क है प्लस बैंक के चार्ज भी लगेंगे।
इन पदों पर चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जिसमें सबसे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद सब्जेक्टिव एग्जाम होगा और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा। इस दौरान सभी चरण में सफल होने वाले कैडिडेट का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा।