SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक ने 65 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी बैंक मेडिकल ऑफिसर, मैनेजर एनालिस्ट एंड एडवाइडर फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट पदों पर निकली है. इसमें भर्ती सीधे तौर पर इंटरव्यू के जरिए होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया.
नई दिल्ली. www.sbi.co.in SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर किए जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून 2019 है. इसके बाद आवेदन लिंक डीएक्टीवेट कर दिया जाएगा.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 21 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 12 जून 2019
SBI Recruitment 2019 से जुड़ी अहम जानकारी:
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. पहले उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद उनमें से योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. शॉर्टलिस्टिंग की इस प्रक्रिया के बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा. इस इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.