SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 65 पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू के जरिए होगी भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक ने 65 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी बैंक मेडिकल ऑफिसर, मैनेजर एनालिस्ट एंड एडवाइडर फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट पदों पर निकली है. इसमें भर्ती सीधे तौर पर इंटरव्यू के जरिए होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया.

Advertisement
SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 65 पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू के जरिए होगी भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • May 21, 2019 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. www.sbi.co.in SBI Recruitment 2019: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर किए जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून 2019 है. इसके बाद आवेदन लिंक डीएक्टीवेट कर दिया जाएगा.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 21 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 12 जून 2019

SBI Recruitment 2019 से जुड़ी अहम जानकारी:

  • पद का नाम: स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर- बैंक मेडिकल ऑफिसर, प्रबंधक विश्लेषक
  • पद संख्या: 65 पद
  • शैक्षिक योग्यता:
    बैंक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है.
    प्रबंधक विश्लेषक पद के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए)/ एमबीए (वित्त) या समकक्ष/ पीजीडीएम (वित्त) या समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है.
  • आयु सीमा:
    बैंक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
    प्रबंधक विश्लेषक पद के लिए न्यूनतम आयु 27 और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
    फ्रॉड मैनेजमेंट के सलाहकार पद के लिए आयु 63 वर्ष से कम होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. पहले उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद उनमें से योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. शॉर्टलिस्टिंग की इस प्रक्रिया के बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा. इस इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया:

  • इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा.
  • इस पर SBI Recruitment 2019 for Specialist Cadre Officer Posts के लिंक पर क्लिक करें.
  • पूछी गई जानकारी जैसे उम्मीदवारों का नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर और ईमेल आईडी भरें.
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन करें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.

UPPSC APO Prelims 2018-19 Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एपीओ प्रिलिम्स 2018-19 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड

ICSI Recruitment 2019: 31 मई से पहले करें भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन, जानें योग्यता

Tags

Advertisement