SBI PO Mains Result 2018: जल्द जारी होगा एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

SBI PO Mains Result 2018: भारतीय स्टेट बैंक इस सप्ताह में एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करेगा. एसबीआई ये रिजल्ट जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करेगा. वहीं इंटरव्यू के लिए कॉल लैटर 1 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

Advertisement
SBI PO Mains Result 2018: जल्द जारी होगा एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • August 21, 2018 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SBI PO Mains Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अगस्त के इस सप्ताह में एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करेगा. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 20 अगस्त को प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाना था. लेकिन वो 20 अगस्त को जारी नहीं किया जा सका.

ऐसे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिील हुए थे आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसबीआई पीओ परीक्षा 4 अगस्त को प्रोबेशनरी ऑफिसरों के चयन के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार. उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक दौर और फिर मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया गया था. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्राथमिकता (चरण -1) में प्राप्त अंकों को चयन के लिए अंतिम योग्यता सूची तैयार करने के लिए जोड़ा नहीं जाएगा. मुख्य परीक्षा के (250 अंकों) को मेरिट बनाते समय 75 फीसदी अंकों और ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू (50 अंक) को 25 फीसदी अंकों में बदला जाएगा.

एसबीआई पीओ मेन परिणाम 2018: ऐसे देखें रिजल्ट
1- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर लॉग ऑन करें
2- ‘नवीनतम घोषणाओं’ के तहत, परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें
3- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल संख्या दिखाई देंगे.
4- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर 01 सितंबर को जारी किए जाएंगे. जीई और साक्षात्कार 24 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. अंतिम परिणाम 01 नवंबर को जारी किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ज्वॉइन के समय 2 लाख का बॉन्ड भरना होगा. जिसके तहत उम्मीदवारों को कम से कम 3 साल बैंक के लिए जॉब करनी होगी.

Bihar Police Constable result 2018: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

NIACL Assistant admit card 2018: एनआईएसीएल प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Tags

Advertisement