SBI PO Main Result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो रिजल्ट को 10 अगस्त या उससे पहले जारी किया जा सकता है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसबीआई पीओ मेन्स एग्जाम रिजल्ट को एसबीआई की वेबसाइट पर sbi.co.in जाकर देख सकेंगे.
नई दिल्ली. SBI PO Main Result 2019: भारतीय स्टेट बैंक SBI जल्द ही एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. एसबीआई की ओर से पीओ मेन्स परीक्षा देशभर में 20 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी. SBI PO मेन्स परीक्षा रिजल्ट जल्द ही एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है क्योंकि एसबीआई आमतौर पर परीक्षा होने के करीब 20 दिन बाद ही परिणाम को जारी कर देता है. पिछले साल एसबीआई पीओ मेन्स की परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 24 अगस्त को जारी कर दिया गया था.
एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदावारों के लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI की ओर से जल्द ही प्रोबेश्नरी ऑफिसर के लिए हुई मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2019 रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 अगस्त या उससे पहले जारी किया जाए सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा परिणाम को देख सकेंगे.
How To Check SBI PO Main Result: एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2019 रिजल्ट को कैसे करें चेक
वहीं उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. उम्मीदवार IBPS PO परीक्षा के लिए 28 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. आईबीपीएएस पीओ में सफल उम्मीदवार कई बैंक जैसे- पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंकों में पीओ के पद पर नियक्त किया जाएगा.
उम्मीदवार ध्यान दें कि एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा रिजल्ट जारी होने के संबंध में एसबीआई की ओर से कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. हालांकि इस बार अगस्त के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी किए जाने की पूरी संभावना है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें.