SBI PO Exam 2019 Analysis: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ एग्जाम 2019 के दूसरे दिन पूछे गए सवालों का विश्लेषण, संभावित कट ऑफ समेत देखें पूरी डिटेल

SBI PO Exam 2019 Analysis: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ एग्जाम की शुरुआत हो चुकी है. रविवार 9 जून को दूसरे दिन एग्साम 4 स्लॉट में आयोजित कराया गया. प्रोबेशनरी ऑफिसर की 2000 वैकेंसी के लिए 8 जून से शुरू एसबीआई पीओ एग्जाम 2019 में लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. 9 जून को दूसरे दिन देशभर के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन पीओ एग्जाम हुए. quantitative aptitude, reasoning ability और English के सवालों का पूरा विश्लेषण और संभावित कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी यहां लें.

Advertisement
SBI PO Exam 2019 Analysis: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ एग्जाम 2019 के दूसरे दिन पूछे गए सवालों का विश्लेषण, संभावित कट ऑफ समेत देखें पूरी डिटेल

Aanchal Pandey

  • June 9, 2019 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज 9 जून को पीओ (probationary officers) पोस्ट की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स एग्जाम) का आयोजन कराया, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए. रविवार 9 जून को परीक्षा 4 स्लॉट्स में आयोजित कराई गई. देशभर के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर हुए ऑनलाइन एग्जाम में लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार शायद ज्यादा मुश्किल सवाल न हो. एसबीआई पीओ एग्जाम 2019 का स्तर मध्यम था. कुछ स्टूडेंट्स ने इसे आसान बताया तो कुछ ने थोड़ा मुश्किल. माना जा रहा है कि एसबीआई पीओ 2019 रिजल्ट में सामान्य श्रेणी के लिए कुल कट-ऑफ 60 अंकों से अधिक होने की उम्मीद है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग्साम का स्तर मध्यम था इज वजह से इस बार कट ऑफ हाई यानी ज्यादा रहने की संभावना है. एसबीआई में पीओ की 2000 वैकेंसी है. जिसके लिए करीब 10 लाख लोगों ने आवेदन किए थे और करीब 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए. रविवार को एसबीआई पीओ एग्जाम 2019 के पहले शिफ्ट में स्टूडेंट्स से तीन खंडों में सवाल पूछे गए जिसमें quantitative aptitude, reasoning ability और English से जुड़े सवाल थे.

quantitative aptitude सेक्शन से प्रश्न सवाल बाकी सवाल से ज्यादा टफ थे. रिजनिंग सेक्शन से जुड़े सवालों का स्तर मध्यम यानी सामान्य से ज्यादा टफ थे. हालांकि इस बार रीजनिंग सेक्शन लंबा था जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को सवाल हल करने में ज्यादा समय लग रहा था. ज्यादातर सवाल पजल्स जैसे थे. इंग्लिश सेक्शन के सवाल पहले दिन की तरह आलान थे.

गौरतलब है कि एसबीआई पीओ प्रिलिम्स एग्जाम रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. प्रिलिम्स में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स 20 जुलाई को एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. एसबीआई पीओ मेंस 2019 में पास हुए स्टूडेंट ग्रुप डिस्कशन औ इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स यानी पीओ के लिए चयन प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में अच्छा मार्क्स के आधार पर होगा और मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी.

https://www.inkhabar.com/job-and-education/sbi-po-exam-2019-analysis-state-bank-of-india-conducted-recruitment-exam-for-the-post-of-probationary-officers-today-9-lakh-appeared-for-2000-posts-know-expected-cut-off-for-general-obc-sc-st

SBI Reinvestment FD Deposit Plan: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई लेके आया है नई फिक्स्ड डिपॉजिट FD योजना, जानें क्या हैं ब्याज दरें, निवेश सीमाएं

Tags

Advertisement