SBI Customers Offer: एसबीआई कस्टमर्स को मुफ्त में दे रहा है 2 लाख रुपये, बस आज से ही अपनाएं ये नियम

SBI Customers Offer नई दिल्ली: SBI Insurance cover: SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. SBI अब जन धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये का बीमा कवर दे रहा है. इसका लाभ करोड़ों कमजोर वर्ग के लोगों तक पहुँच रहा है. SBI Insurance Cover: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के […]

Advertisement
SBI Customers Offer: एसबीआई कस्टमर्स को मुफ्त में दे रहा है 2 लाख रुपये, बस आज से ही अपनाएं ये नियम

Riya Kumari

  • March 20, 2022 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

SBI Customers Offer

नई दिल्ली: SBI Insurance cover: SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. SBI अब जन धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये का बीमा कवर दे रहा है. इसका लाभ करोड़ों कमजोर वर्ग के लोगों तक पहुँच रहा है.

SBI Insurance Cover: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. SBI अपने ग्राहकों को मुफ्त में 2 लाख रुपये का लाभ दे रहा है. RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले सभी जन-धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फ्री एक्सीडेंटल कवर (Complimentary Accidental Cover) दे रहा है. आइए जानते हैं इसके नियम…

इस नियम के तहत मिलेगा 2 लाख का कवर

SBI अपने ग्राहकों को जन धन खाता खुलवाने की अवधि के हिसाब से इंश्योरेंस की रकम तय करेगा, प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है उनके लिए एक निर्देश जारी किया गया है जिसके तहत (RuPay PMJDY) कार्ड पर 1 लाख रुपये तक की बीमा रकम दिया जाएगा, जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर दिया जाएगा.

इन खाताधारकों को मिलेगा लाभ

जन धन खाताधारकों को रुपे डेबिट कार्ड के तहत मिलने वाले एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का लाभ तब होगा, जब बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के पहले इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन (Transaction) किया हो. इस स्थिति में रकम का भुगतान किया जाएगा. अब जान लेते हैं वे ज़रूरी दस्तावेज़ जिनकी आपको ज़रुरत पड़ेगी..

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

1. इंश्योरेंस फॉर्म.
2. मृत्यु प्रमाण पत्र
3. कार्डधारक और नामांकित व्यक्ति की आधार.
4. अगर मौत किसी और कारण से हुई हो तो रासायनिक विश्लेषण या एफएसएल रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी.
5. दुर्घटना का विवरण-प्राथमिकी (FIR) या पुलिस रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित कॉपी.
6. बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र.
7. बैंक अधिकारी का नाम और ईमेल आईडी

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

SHARE
Advertisement