Advertisement

SBI Clerk result 2018: एसबीआई जल्द जारी करेगा क्लर्क परीक्षा 2018 का रिजल्ट @sbi.co.in

SBI Clerk result 2018: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिजल्ट के लिए नजर रखें.

Advertisement
SBI Clerk result 2018
  • September 11, 2018 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SBI Clerk result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एसबीआई क्लर्क भर्ती 2018 परीक्षा आयोजित की थी जिसके परिणाम जल्दी ही संगठन की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी होने की संभावना है. रिपोर्टों के मुताबिक रिजल्ट 15 सितंबर से पहले जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.ebi.co.in पर नजर रखें.

रिपोर्टों के मुताबिक एसबीआई ने पिछले दिनों अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई पीओ प्रीलीम्स परीक्षा 2018 के परिणाम जारी किए थे. साथ हीप्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए साक्षात्कार के लिए कॉल पत्र भी जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी अपने उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल में लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

एसबीआई क्लर्क मेन 2018 के नतीजे 13 सितंबर या 15 सितंबर को संगठन के द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई क्लर्क 2018 के मुख्य परिणाम के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी नजर आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए रखें.

एसबीआई क्लर्क मेन 2018 परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए कदम:
1- उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर लॉग इन करें
3- होमपेज पर घोषणा अनुभाग के तहत, एसबीआई क्लर्क मेन 2018 लिंक पर क्लिक करें
4- अभ्यर्थियों को एक अलग पृष्ठ पर भेजा जाएगा.
5- आवश्यक विवरण दर्ज करें जैसे कि रोल नंबर और सबमिट करें
6- आपके एसबीआई क्लर्क मेन 2018 परिणाम आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

IBPS Clerk Recruitment 2018: आईबीपीएस जल्द जारी करेगा क्लर्क भर्ती 2018 की अधिसूचना, देखें विवरण @ibps.in

https://youtu.be/vlhrnOxF9Sk?list=PLMV50oGSD-ICwsR123t-EKNffevwFket_

https://youtu.be/a6HfRFp6OTw?list=PLMV50oGSD-ICwsR123t-EKNffevwFket_

Tags

Advertisement