SBI Clerk Prelims Result 2018: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. इस परीक्षा में पास उम्मीदवार 5 अगस्त को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. SBI Clerk Prelims Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी वो एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट इसके जारी होने के बाद देख सकते हैं. एसबीआई क्लर्क पद पर चयन ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और चुनी गई भाषा के टेस्ट के आधार पर किया जाता है.
यह परीक्षा देश भर में लिपिक कैडर में जूनियर एसोसिएट पोस्ट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की 9000 से अधिक वैकेंसियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. इस भर्ती में अलग-अलग लोगों के लिए लगभग 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा. एसबीआई क्लर्क की मुख्य परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त को किया जाएगा. एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 23, 24 और 30 जून को आयोजित की गई थी.
ये परीक्षा बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा थी. जिसमें 100 अंक के प्रश्न थे. परीक्षा की अवधि एक घंटा थी और कुल 3 वर्ग थे.
अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न)- 30 अंक
संख्यात्मक क्षमता (35 प्रश्न)- 35 अंक
तर्क क्षमता (35 प्रश्न)- 35 अंक
SBI Clerk Prelims Result 2018: कैसे देखें रिजल्ट
1- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2- करियर टैब पर क्लिक करें.
3- परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
4- एक पीडीएफ फाइल में पास उम्मीदवारों की रोल संख्या दिखाई देंगे.
5- फाइल को डाउनलोड़ करें. प्रिंटआउट लें
LIC AAO Recruitment 2018: एलआईसी में AAO पद के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से शुरू, ऐसे करें आवेदन
https://www.youtube.com/watch?v=kaYwIoOeeys