नई दिल्ली. SBI Clerk Mains Cut Off 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई में क्लर्क के 8,653 पदों के लिए आयोजित हुई अंतिम चरण की एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने शनिवार 10 अगस्त 2019 को एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा दी है उनके मन में सवाल है कि इस साल एसबीआई क्लर्क मेन्स की कट ऑफ क्या रहेगी. आपको बता दें कि मंगलवार को दो चरणों में आयोजित हुई एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का पेपर इस बार थोड़ा कठिन रहा. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी उन्होंने बताया कि इस साल पेपर के पैटर्न में हल्का बदलाव किया गया है और नए तरीके के प्रश्न पूछे गए हैं. वहीं एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम 2019 के रिजल्ट की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर राज्य के अनुसार अलग-अलग कट ऑफ जारी करेगा.
आपको बता दें कि शनिवार को आयोजित हुई एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी अपने प्रदर्शन से ज्यादा खुश नजर नहीं आए. अभ्यर्थियों के मुताबिक पिछले सालों के मुकाबले इस साल पेपर का पैटर्न काफी अलग रहा है. इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस सेक्शन के प्रश्नों तो ठीक थे लेकिन गणित और रीजनिंग में स्टूडेंट्स को खासी मेहनत करनी पड़ी. इन विषयों में कुछ सवाल तो ऐसे पूछे गए जिनके बारे में अभ्यर्थियों ने उम्मीद नहीं की थी.
दूसरी तरफ कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के पेपर पैटर्न की तारीफ की है. उनका मानना है कि जैसे-जैसे कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है और आवेदकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में पेपर पैटर्न में इस तरह का बदलाव जरूरी है. साथ ही यदि दिमाग से हल किए जाएं तो नए तरीके के प्रश्न भी आसानी से हल किए जा सकते हैं.
SBI Clerk Mains Cut Off 2019 State Wise (Expected): इस साल अलग-अलग राज्यों में एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की कट ऑफ ये रह सकती है-
यहां हम पिछले साल की कट ऑफ के आधार पर इस साल के एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम की कट ऑफ का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि वास्तविक कट ऑफ इससे भिन्न हो सकती है.
SBI Clerk Mains Cut Off 2019 State Wise (Expected) | |
राज्य | अनुमानित कट ऑफ |
छत्तीसगढ़ | 92 |
दिल्ली | 105 |
गुजरात | 85 |
बिहार | 96 |
महाराष्ट्र | 86 |
मध्य प्रदेश | 93 |
हरियाणा | 99 |
उत्तर प्रदेश | 96 |
राजस्थान | 97 |
पंजाब | 101 |
झारखंड | 86 |
तमिलनाडु | 94 |
ओडिशा | 89 |
पश्चिम बंगाल | 94 |
हिमाचल प्रदेश | 99 |
कर्नाटक | 84 |
SBI Clerk Mains Exam 2019 Paper Analysis: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का फुल पेपर एनालिसिस
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…