SBI clerk admit card 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया एडमिट कार्ड @sbi.co.in

SBI clerk admit card 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 'क्लर्क एग्जाम' के रिक्रूटमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. क्लर्क एग्जाम के प्री के लिए ये हॉल टिकट जारी किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड sbi.co.in जारी कर सकते हैं.

Advertisement
SBI clerk admit card 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया एडमिट कार्ड @sbi.co.in

Aanchal Pandey

  • June 6, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SBI clerk admit card 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ‘क्लर्क एग्जाम’ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई के क्लर्क पोस्ट के लिए आवदेन किया था वह अपना एडमिट कार्ड एसबीआई जूनियर एसोसिएट एडमिट कार्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

हाल में ही एसबीआई ने क्लर्क पोस्ट के लिए आवेदन मांगे थे. इस पोस्ट के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म sbi.co.in पर जाकर भरा था वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये सरकारी परीक्षा 23, 24 और 30 जून को होगी. इस नौकरी के चयन के लिए कई चरण होंगे. जिसका पहला चरण लिखित परीक्षा है. इसके बाद इंटरव्यू और डीवी का राउंड होता है.

बता दें एसबीआई की ओर से 8,301 पदों के लिए मार्च 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बाद फॉर्म फिल किए गए थे. इस नौकरी के चयन के लिए उम्मीदवार को प्री और मेंस एग्जाम के बाद स्थानीय भाषा का टेस्ट भी देना होगा. 23, 24 और 30 जून को होने वाली परीक्षा यानी प्री के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय मिलेगा. ये एग्जाम 100 मार्क्स का होगा.

SBI clerk 2018 admit card ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले SBI ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2- इस के बाद होमपेज पर एक SBI Clerk Prelims Admit Card 2018 का टैब बना दिखेगा जिसे क्लिक करना है.
स्टेप 3 – इस लिंक में उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड एंटर करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4 – इसके बाद आप अपना हॉट टिकट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

सफलता के लिए इस्तेमाल करें ये अचूक टोटके, हर तरफ होगी आपकी तरक्की की चर्चा

BSTC result 2018: GGTU ने जारी किया बीएसटीसी एंट्रेस रिजल्ट @ bstcggtu2018.com

Tags

Advertisement