SBI CBO Exam 2024: SBI के CBO की परीक्षा डेट जारी, ऐसे चेक करें पेपर पैटर्न

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा सर्किल बेस्ड ऑफिसर (SBI CBO Exam 2024) परीक्षा की तारीख रिलीज कर दी गई है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. जाकर जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं परीक्षा के कुछ दिन पहले ही एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे।

जानें पेपर का पैटर्न

बता दें कि जानकारी के अनुसार, एसबीआई की सीबीओ परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। जिसमें 120 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और 50 सवाल डिस्क्रिप्टिव टाइप होंगे। ये दोनों परीक्षाएं साथ-साथ कराई जाएंगी। यानी की ऑब्जेक्टिव टेस्ट खत्म होते ही तुरंत डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शुरू हो जाएगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5280 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 70 पद पर निकली इस संस्थान में वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Tags

inkhabarSBISBI Bharti 2024SBI CBO Exam 2024SBI CBO Exam 2024 Date ReleasedSBI CBO Exam Date 2024 Outsbi jobsSBI Naukriyansbi.co.inState Bank of IndiaState Bank Of India CBO Exam 2024एसबीआई नौकरियांएसबीआई भर्ती 2024एसबीआई रिक्तियांएसबीआई सीबीओ परीक्षा 2024एसबीआई सीबीओ परीक्षा 2024 की तारीख जारीएसबीआई सीबीओ परीक्षा की तारीख 2024 जारीभारतीय स्टेट बैंक सीबीओ परीक्षा 2024स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
विज्ञापन