SBI Apprentice Admit Card 2019, SBI Apprentices Admit Card Hua Jari: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब ऑफशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई की ओर अप्रेंटिस पदों पर परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर को किया जाएगा.
नई दिल्ली. SBI Apprentice Admit Card 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI ने एसबीआई अप्रेंटिस एग्जाम 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने SBI Apprentice एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे अब एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एसबीआई अप्रेंटिस एडमिट कार्ड को 23 अक्टूबर 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी अब जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड की जरूरत पड़ेंगी. एसबीआई अप्रेंटिस एग्जाम के जरिए कुल 700 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एसबीई अप्रेंटिल एग्जाम एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
How To Download SBI Apprentice 2019 Admit Card: एसबीआई अप्रेंटिस एडमिट कार्ड 2019 कैसे करें डाउनलोड
एसबीआई अप्रेंटिस एग्जाम 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक चली थी. उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को साथ ले जाना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों को फोटो आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जाना जरूरी है. एसबीआई अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइनल लिखित परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.