Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SAT Test 2019: सैट 2019 मई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन फीस @collegeboard.org

SAT Test 2019: सैट 2019 मई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन फीस @collegeboard.org

SAT Test 2019: विदेश और भारत के विभिन्न यूनिवर्सिटियों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. सैट मई 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी सैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
SAT Test 2019
  • March 23, 2019 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SAT Test 2019: स्टैंर्डडाइज्ड अंडरग्रेजुएट कॉलेज एडमिशन टेस्ट (SAT) जिसके तहत भारत और विदेश के यूनिवर्सिटियों में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता है उसके लिए वर्ष 2019-20 के एकैडमिक सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी सैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये टेस्ट 4 बार आयोजित किया जाता है. पहला टेस्ट अक्टूबर, दूसरा टेस्ट दिसंबर, तीसरा टेस्ट मई और चौथा टेस्ट मई में आयोजित किया जाता है. इस बार सैट अक्टूबर और दिसंबर टेस्ट का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाएगा.

खास बात ये है कि कॉलेज बोर्ड द्वारा मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर ग्यारहवीं व बारहवीं क्लास के छात्रों को SAT परीक्षा फीस में छूट दी जा रही है. SAT परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 12वीं के विद्यार्थियों को ग्लोबल हायर एजुकेशन अलाएंस इंस्टिट्यूशंस से ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम करने के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति भी प्राप्त होगी. यह छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को मई, अक्टूबर या फिर दिसंबर 2019, SAT (सेट) परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

SAT Test 2019; मानदंड

सत्र 2019-20 में बारहवीं के छात्र जो भारत में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं एवं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये सालाना से कम है और जिन्होंने परीक्षा में बेहतरीन रैंकिंग (1350/1600) प्राप्त की है वो छात्र पूर्ण छात्रवृत्ति के योग्य होंगे.

SAT Test 2019: आवेदन कैसे करें

इच्छुक छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा

SAT Test 2019: छात्रवृत्ति

ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के ऐसे छात्र, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है, उन्हें SAT (सेट) परीक्षा फीस में 50 से 90 फीसदी तक की छूट मिलेगी. बेहतरीन रैंकिंग प्राप्त करने वाले जिन छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है, उन्हें ग्लोबल हायर एजुकेशन अलाएंस इंस्टिट्यूशंस से ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम हेतु पूर्ण छात्रवृत्ति मिलेगी. सेट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2019 है

 भारतीय छात्रों के लिए सैट टेस्ट फीस

– सैट मई 2019 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 47.50 डॉलर फीस देनी पड़ेगी.
– सैट फॉर्म फीस के अलावा अभ्यर्थियों को कुछ अन्य टैक्स भी देने पड़ेंगे- जैसे फोन से रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को 15 डॉलर देने पड़ेंगे
– टेस्ट सेंटर फीस 24 डॉलर देना पड़ेगा.
– एग्जाम डेट और टाइम चेंज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 29 डॉलर देनें पड़ेंगे.
– वेट लिस्ट फीस 51 डॉलर देने पड़ेंगे.

सैट टेस्ट मई 2019 के लिए कैसे करें आवेदन

– सैट मई 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले सैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– सैट ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद मई 2019 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
– सैट मई 2019 फॉर्म भर लें.
– सैट मई 2019 फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट करें.
– सैट मई 2019 फॉर्म भरने के बाद एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत आपकों पड़ेगी.

SSC Stenographer Grade C, D Exam 2017: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी,डी परीक्षा 2017 के लिए आज से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुरू

BPSC Answer Key Assistant Exam 2018: बीपीएससी असिस्टेंट एग्जाम 2018 आंसर की रिलीज @bpsc.bih.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=HIiEvzFDfKE

Tags

Advertisement