नई दिल्लीः जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेटों जारी कर पर्यवेक्षक के पद पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक साइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर(Sarkari Naukri) सकते हैं। बता दें कि आवेदन […]
नई दिल्लीः जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेटों जारी कर पर्यवेक्षक के पद पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक साइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर(Sarkari Naukri) सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2024 है।
दरअसल, इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 176 पर्यवेक्षक रिक्ति पदों को भरना है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए।
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष (Sarkari Naukri)के बीच होनी चाहिए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। आवेदन करने वाले बीसी (क्रीमी लेयर) /सामान्य श्रेणी / ईबीसी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। वहीं, बीसी / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) /ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है और ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान