Advertisement

SAMS Odisha +3 admission 2019: ओडिशा डीएचई एसएएमएस +3 रिजल्ट जारी www.dheodisha.gov.in

SAMS Odisha +3 admission 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 एडमिशन मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स इन स्टेप्स के साथ अपना रिजल्ट www.dheodisha.gov.in चेक कर सकते हैं.

Advertisement
SAMS Odisha +3 admission 2019
  • July 18, 2019 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SAMS Odisha +3 admission 2019: डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा ने राज्य के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 एग्जाम के लिए राज्यभर से 2.37 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.dheodisha.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट इन स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की लिस्ट शामिल स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए फीस 21 जुलाई शाम 5 बजे तक पे करना होगा. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, (DHE) ओडिशा प्लस+3 की स्टूडेंट्स फीस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं.

ओडिशा प्लस+3 एडमिशन के समय इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत: SAMS Odisha +3 admission 2019 Documents needed

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आरक्षण सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • ओडिशा प्लस+3 रिजल्ट
  • आय प्रमाण पत्र

ओडिशा प्लस+3 एडमिशन मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेक : SAMS Odisha +3 degree admission first merit list How to check

  • ओडिशा प्लस+3 एडमिशन मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
  • ओडिशा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट कर.
  • ओडिशा प्लस+3 एडमिशन रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • ओडिशा प्लस+3 एडमिशन रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

JSSC Excise Constable Admit Card Download 2019: झारखंड स्टाफ स्लेक्शन कमीशन ने जारी किया एक्साइज कॉन्सटेबल परीक्षा एडमिट कार्ड, www.jssc.nic.in पर करें डाउनलोड

CBSE CTET Result 2019 Date: जानें कब जारी होगा सीबीएसई सीटेट रिजल्ट www.ctet.nic.in

Tags

Advertisement