नई दिल्ली. SAMS Odisha + 2 Admission Merit List 2019: स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम (SAMS) ने ओडिशा+2 (Odisha +2) एडमिशन की पहली लिस्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.samsodisha.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. ओडिशा+2 (Odisha +2) मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. ओडिशा+2 (Odisha +2) की लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को राज्य विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है.ओडिशा+2 (Odisha +2) एडमिशन के लिए राज्य भर से कुल 4,06,177 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि फॉर्म कंपलीट 3.66 अभ्यर्थियों ने ही किया था.
स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम (SAMS) ओडिशा+2 (Odisha +2) में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. ओडिशा+2 (Odisha +2) एडमिशन की लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को प्रवेश के लिए 3 जुलाई से 6 जुलाई के बीच एडमिशन के लिए उपस्थित होना होगा.
ओडिशा+2 मेरिट लिस्ट कैसे करें चेक : SAMS Odisha+2 2019 Merit List How to Download
ओडिशा+2 (Odisha +2) पहली मेरिट लिस्ट एडमिशन के बाद अगर सीटें खाली रहती हैं तो विभाग द्वारा दूसरी लिस्ट जारी किया जाएगा और दूसरी लिस्ट के बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो विभाग द्वारा तीसरी लिस्ट जारी किया जाएगा.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
View Comments
Main is bar close to admission nahin Ho Paya FIR kab hoga plus 2 admission