SAIL Manager Recruitment 2024: सेल में नौकरी करने का शानदार अवसर, मिलेगी इतनी सैलरी

नई दिल्ली। सेल मैनेजर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से की मांग की गई है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभी इस संबंध में केवल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये भर्तियां मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद पर निकाली गई हैं। जिन्हें बोकारो स्टील […]

Advertisement
SAIL Manager Recruitment 2024: सेल में नौकरी करने का शानदार अवसर, मिलेगी इतनी सैलरी

Nidhi Kushwaha

  • March 24, 2024 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। सेल मैनेजर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से की मांग की गई है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभी इस संबंध में केवल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये भर्तियां मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद पर निकाली गई हैं। जिन्हें बोकारो स्टील प्लांट, सीईटी रांची और झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स के लिए निकाला गया है। इस भर्ती अभियान के तहत 26 मार्च 2024 से आवेदन शुरू होंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत सेल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें मैनेजर (ग्रेड ई-3) और डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट्स) (ग्रेड ई-2) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 55 पदों पर भर्ती होगी।

आवश्यक योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत पदों के हिसाब से अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। जैसे कि बोकारो स्टील प्लांट के मैनेजर पद के लिए कैंडिडेट का ऑटोमेशन, मैकेनिकल/बीएसएल में से किसी डिस्पिलन में डिग्री प्राप्त होना जरूरी है। इसके अलावा डिप्टी मैनेजर पद के लिए मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल में डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं बाकी पदों के लिए भी अलग योग्यताएं निर्धारित हैं।

एज लिमिट

वहीं अगर बात करें अभ्यार्थियों के एज लिमिट की तो मैनेजर पद के लिए आवेदक की उम्र 35 साल होनी चाहिए है और डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्र सीमा 32 साल निर्धारित है। जबकि, आरक्षित श्रेणी के लोगों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को दो चरण की परीक्षाएं पास करनी होंगी। इसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। पहला चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण में चयनित होंगे।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसके तहत जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

सैलरी

इन पदों पर सेलेक्ट होने पर पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलती है। जिसमें मैनेजर पद के लिए हर महीने के 80 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है। डिप्टी मैनेजर के पद पर चयन होने पर कैंडिडेट को हर महीने के 70 हजार से 2 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है।

Advertisement