Safdarjung Hospital Recruitment 2019: सफदरजंग अस्पताल में निकली 310 जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Safdarjung Hospital Recruitment 2019: नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 310 जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सफदरजंग अस्पताल के विभिन्न विभागों में जूनियर रेसिडेंट पदों पर ऐसे करें अप्लाई. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक लिंक, vmmc-sjh.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Safdarjung Hospital Recruitment 2019: सफदरजंग अस्पताल में निकली 310 जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • May 7, 2019 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Safdarjung Hospital recruitment 2019: सफदरजंग अस्पताल भर्ती 2019: नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 310 रिक्तियां भरी जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक लिंक, vmmc-sjh.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे. कैंडिडेट का सिलेक्शन दोनों मेरिट स्कोर के आधार पर होगा.

(सफदरजंग अस्पताल जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2019: Safdarjung Hospital Junior resident recruitment 2019)
कुल – 310
अनारक्षित श्रेणी – 147
ईडब्ल्यूएस – 40
ओबीसी – 66
एससी – 37
एसटी – 20

सफदरजंग अस्पताल जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2019: योग्यता
शिक्षा: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और उन्हें दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में पंजीकृत होना चाहिए.

(सफदरजंग अस्पताल जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2019 का ऐसे करें आवेदन Safdarjung Hospital Junior resident recruitment 2019 How to apply)
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, vmmc-sjh.nic.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर दिखाई दे रहे जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.
चरण 4: नया पेज खुलने के बाद आपके सामने एडमिट कार्ड का एक लिंक होगा और फिर इस पर क्लिक करें
चरण 5: इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ मुख्यालय में जमा करें.

सफदरजंग अस्पताल जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2019 का वेतन: चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये मासिक वेतन मिलेगा.

GSEB HSC Science 2019 Results: गुजरात जीएसईबी एचएससी बोर्ड 12 वीं विज्ञान का रिजल्ट 9 मई को होगा जारी, gseb.org पर करें चेक

TANCET 2019 Online Registration: अन्ना यूनिवर्सिटी तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए 8 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू @ annauniv.edu

https://www.dailymotion.com/video/x75t6nl

Tags

Advertisement