Advertisement

RSMSSB VDO Answer Key 2021: राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की जारी हुई उत्तर-कुंजी, यहां देखें अंसार-की

RSMSSB VDO Answer Key 2021 नई दिल्ली:RSMSSB VDO Answer Key राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB VDO Exam 2021) की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर होने वाली परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है. ऐसे में जो आवेदक इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर […]

Advertisement
RSMSSB VDO Answer Key 2021: राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की जारी हुई उत्तर-कुंजी, यहां देखें अंसार-की
  • February 1, 2022 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

RSMSSB VDO Answer Key 2021

नई दिल्ली:RSMSSB VDO Answer Key राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB VDO Exam 2021) की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर होने वाली परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है. ऐसे में जो आवेदक इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से आंसर-की (RSMSSB VDO Answer Key) के साथ-साथ मास्टर क्वेश्चन पेपर भी जारी किया गया है बता दें कि परीक्षा के समय प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट बनाये गए थे इसका ध्यान रखते हुए सभी सेट्स के लिए अलग-अलग आंसर की जारी की गई है. आंसर की में आपत्ति दर्ज कराने का मौका उमीदवारो को केवल एक बार ही मिलेगा. ऐसे में उमीदवार धयान रखे कि वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन अछि तरह चेक कर ले.

राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी (RSMSSB VDO Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर 2021 दी गयी थी इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसंबर 2021 को घोषित किए गए तथा परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर 2021 को किया गया था. अब परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आंसर की ओफिसिअल वेबसाइट पर उपलब्ध है. राजस्थान में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3896 पदों पर भर्ती की जाएगी

ऐसे चेक कर सकते है आंसर की

1.आंसर की को चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए News & Notifications के लिंक पर जाएं.
3.इसके बाद अपने सेट के अनुसार अथवा परीक्षा की तारीखों के अनुसार दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें.
4.उम्मीदवारों के सामने अपने सेट का आंसर की आ जाएगा.
5.इसे चेक करें तथा आवयसकता अनुसार प्रिंट लेकर रख लें.

आपत्ति दर्ज करा सकते है

RSMSSB के अनुसार आंसर-की पर आपत्तियां केवल एक ही बार दर्ज की जाएगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर क्लिक करके अपनी SSO आईडी के द्वारा दर्ज करवाई जा सकेगी. आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ऑनलाइन अटैच करें. तथा प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर व संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें तथा इसी के साथ पुस्तक का नाम लेखक, लेखकों का नाम प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष तथा पेज संख्या लिखना भी अनिवार्य है

मेन्स परीक्षा

ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे. वीडीओ मुख्य परीक्षा मई 2022 में आयोजित होगी. चयन बोर्ड पहले ही मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी कर चुका है. वीडीओ मेन एग्जाम 100 अंकों का होगा. 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे. नेगेटिव मार्किंग होगी. गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा.

Urmila On Rangeela Movie : फिल्म रंगीला का क्रेडिट नहीं मिलने पर उर्मिला ने कही ये बड़ी बात

Akshay complete ‘Ram Setu’ Shooting : अक्षय ने पूरी की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग

Advertisement