RSMSSB Recruitment 2019: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनो पदों पर नियुक्तियों के लिए एग्जाम जुलाई में आयोजित किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.
अजमेर. RSMSSB Recruitment 2019: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनो पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जानें वाली विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल नोटिस की मानें तो फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन पदों पर नियुक्तियों के लिए एग्जाम 6 जुलाई को राज्य के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा. जबकि आरएसएमएसएसबी स्टेनो एग्जाम 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो फार्मासिस्ट 2018 की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि लाइब्रेरियन पद का एग्जाम दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आरएसएमएसएसबी फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड विभाग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
आरएसएमएसएसबी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : RSMSSB Recruitment 2019 Admit Card How to Download