Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RSMSSB PTI Result Declared: राजस्थान RSMSSB बोर्ड ने पीटीआई फाइनल रिजल्ट किया जारी, www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें चेक

RSMSSB PTI Result Declared: राजस्थान RSMSSB बोर्ड ने पीटीआई फाइनल रिजल्ट किया जारी, www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें चेक

RSMSSB PTI Result Declared, RSMSSB PTI Parinam Jari: राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ने पीटीआई परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार DV राउंड में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम और कट ऑफ अंक RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकेत हैं.

Advertisement
  • September 27, 2019 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड, RSMSSB जयपुर ने पीटीआई (शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक) परीक्षा 2018 के लिए परिणाम और कट ऑफ अंक जारी कर दिए हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार जो DV राउंड के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना रिजल्ट और कट ऑफ अंक चेक कर सकेत हैं.

राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड PTI परीक्षा 2018 राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर 30 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 29 जनवरी 2019 को घोषित किया गया था. योग्य उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन 13 फरवरी से 19 फरवरी 2019 तक आयोजित किया गया था. मई, अगस्त और सितंबर 2019 को महीने में अलग-अलग कैटेगरी के लिए RSMSSB ने अलग से DV दौर भी आयोजित किया था. 

https://www.youtube.com/watch?v=cqG19luuAHI

RSMSSB PTI रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स 2018 डाउनलोड कैसे करें: How To Download RSMSSB PTI Result And Cut Off Marks

  • RSMSSB PTI रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए पीटीआई परीक्षा 2018 के परिणाम और कट ऑफ मार्क्स लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां आप पीटीआई परीक्षा 2018 के परिणाम और कटऑफ अंक देख सकेंगे.
  • परिणाम देखने के बाद उम्मीदवार अपने परिणाम का प्रिंट आउट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेजें.

इस रिजल्ट के जरिए राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक के खाली 4,500 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर 10 के ग्रेड पर काम पर रखा जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=DpKua_hMGJQ

7th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, 7th पे मैट्रिक्स के तहत फैमिली पेंशन में की 20 फीसदी की बढ़ोतरी

UPSSSC Lower Subordinate Admit Card 2019 Released: यूपीएसएसएससी लोअर सबोर्डिनेट सर्विसेज एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.upsssc.gov.in

Tags

Advertisement