RRC Railway Recruitment 2019, railway mein naukari ke awsar, jald karen apply: ईस्टर्न रेलवे में लोको पायलट लोको रनिंग सुपरवाइजर टीएलसी टीसीसी पोस्ट की बंपर वैकेंसी आई है. आरआरसी रेलने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और 6 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. RRC Railway Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने बंपर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां पश्चिमी रेलने जोन में होनी हैं. वेस्टर्न रेलवे में लोको रनिंग सुपरवाइजर टीएलसी और टीसीसी पोस्ट की 16 वैकेंसी है जिसके लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेस्टर्न रेलवे जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे जितनी जल्दी हो, आवेदन डाल दें, ताकि अंतिम समय में होने वाली हड़बड़ी से वे बच करें. आआरसी रिक्रूटमेंट 2019 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर है, इसलिए अभ्यर्थी देरी न करें.
यहां जरूरी बात बता दूं कि रेलवे में 75,000 किलोमीटर ट्रेन चलाने का अनुभव रखने वाले ड्राइवर ही लोको पायलट टीएलसी/टीसीसी पोस्ट के लिए अप्लिकेशन डाल सकते हैं. रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक लोको पायलट टीएलसी/टीसीसी पोस्ट पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी TA/DA या खास वेतन के योग्य नहीं होंगे. लोको पायलट टीएलसी/टीसीसी जितने किलोमीटर ट्रेन चलाएंगे और जितने घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, उन्हें उसके अनुसार सैलरी यानी पेमेंट ऑफ अलाउंस मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि रेलवे के अलग-अलग जोन में अक्सर नौकरी के हजारों अवसर आते हैं, जिसके लिए लाखों अभ्यर्थी अप्लाई करते हैं. आरआरबी एनपीटीसी एग्जाम होने हैं और अभ्यर्थी परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उसी तरह रेलवे में जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भी भर्तियां होनी है. रेलवे आजकल नौकरी के सबसे ज्यादा अवसर पैदा करता है. भारत में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मद्देनजर रेलवे ही ऐसा सरकारी फिल्ड है जहां योग्य अभ्यर्थियों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार में नौकरी के ज्यादा अवसर आते हैं.