RRC Group D recruitment 2019-21: भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं. भारतीय रेलवे की सेवा में जाने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स 12 अप्रैल तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. किसी भी जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Railways RRC group D recruitment 2019-21: भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 2019-21 ग्रुप डी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए हैं. भारतीय रेलवे सेवा में जाने के इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 1,03,769 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. फॉर्म को अप्लाई करने के बाद 23 अप्रैल 2019 तक एप्लीकेशन फीस जमा की जा सकती है.
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी होने बाद जल्द ही कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) की परीक्षा की तारीख का ऐलान करेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि RRC कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा की तारीख का ऐलान 20019 सितंबर या अक्टूबर में कर सकता है.
RRC group D recruitment 2019-21: कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का सिलेबस
आरसीसी ग्रुप डी की भर्ती 2019-21 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से गणित और कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
बीओडीएमएएस, डेसिमल और फ्रैक्शन्स, एलसीएम एंड एसीएफ, रेशियो एंड प्रोपोर्शन, पर्संटेज, मेंसुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एल्जेबरा, ज्योमेट्री एंड ट्रिग्नोमेट्री, एलिमेंट्री स्टैटिसटिक्स, स्क्वायर एंड स्वायर रूट्स, एज कैलकलेशन, कैलेंडर एंड क्लॉक, पाइप एंड सिस्टर्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, एनालॉगाइज, अल्फाबेटिकल नंबर सीरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन्स, रिलेशनशिप, साइलोजिम, जंबलिंग, वेन डाइग्राम, डेटा इंटरप्रटेशन एंड सफीशिएंसी, कॉनक्लुसन एंड डिसीजन मेकिंग, सिमलारिटीज एंड डिफरेंसेस, एनलॉटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, डायरेक्शन्स, स्टेमेंट- अर्गुमेंट एंड अजम्पशन.
इसके अलावा भारतीय रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी की जाने वाली इस परीक्षा में जनरल साइंस से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में दसवीं कक्षा की लेवल की फिजिक्स, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा कैंडिडेट्स को जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स की तैयारी करनी होगी. RRC परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=Z_qss21jSxM