RRC Group D 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड/भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ग्रुप डी के लाखों की संख्या में फॉर्म रिजेक्ट कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने ग्रुप डी के लिए आवेदन किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म का स्टेट्स चेक कर सकते हैं. आरआरबी की मुख्य वेबसाइट के अलावा रिजनल वेबसाइट पर भी फॉर्म स्टेट्स चेक करने का स्टेप दिया गया है.
नई दिल्ली. RRC Group D 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के 1.3 लाख पदों पर भर्तियां कर रहा है. इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई तक भरें गए थे. लेकिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों का फॉर्म भारतीय रेलवे ने रिजेक्ट कर दिया है. विभाग की तरफ से लाखों फॉर्मों को रिजेक्ट करने के पीछे इनवैलिड फोटो बताया गया है. लेकिन इस विषय पर भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के एग्जीक्यूटीव डॉयरेक्टर अंगरात मोहन का कहना है कि विभाग फॉर्म रिजेक्ट करने के कारणों की संघन जांच कर रहा है और अगर विभाग की तरफ से इसमें कोई गलती पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लाखों की संख्या में फॉर्म रिजेक्ट होने की वजह से अभ्यर्थी बहुत परेशान हैं, क्योंकि विभाग की तरफ से फॉर्म में करेक्शन करने को लेकर भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है. रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग ने फॉर्म रिजेक्ट करने की जो वजह बताया वो पूरी तरह गलत लगता है, क्योंकि हम लोग वहीं फोटो कई और फॉर्म में भी लगा चुके थे, लेकिन फॉर्म रिजेक्ट नहीं किया गया था.
आरआरबी ग्रुप डी का फॉर्म जिन अभ्यर्थियों ने भरा है वो फॉर्म का स्टेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्सेप्ट किए फॉर्म का लिंक दिया गया है. रिपोर्ट्स की की मानें तो आरआरबी जिन अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट हुआ है उनको फॉर्म में करेक्शन के लिए एक मौका दे सकता है, हालांकि इस बात का कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई सूचना न छूटने पाए.