Advertisement

RRB RPF SI admit card 2018: आरआरबी आरपीएफ एसआई एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB RPF SI admit card 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आरआरबी की विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
RRB RPF SI admit card 2018, RPF SI admit card 2018, RRB RPF SI Hall Ticket, RRB RPF SI Hall Ticket 2018, RRB admit card 2018, Railway Recruitment Board
  • December 28, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) फेज II एसआई एग्जाम (ग्रुप ए+बी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 5 से 6 जनवरी 2019 को आयोजित होगी. फेज III के आरपीएफ एग्जाम के एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2018 को जारी होंगे. यह परीक्षा 9 जनवरी 2019 को होगी. फेज 3 (ग्रुप सी एंड डी) के आरपीएफ एग्जाम 9 जनवरी से 13 जनवरी 2019 को होंगे. एग्जाम में बैठने वाले छात्र आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें RRB RPF SI admit card 2018:
-आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-आरपीएफ डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर डालें.
-आपके सामने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड/हॉल टिकट आ जाएगा.
-आगे के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

कहां कितनी वैकंसी:
-पुरुष कॉन्स्टेबल: 4403
-महिला कॉन्स्टेबल: 4216
-सब इंस्पेक्टर (एसआई) पुरुष: 819
-सब इंस्पेक्टर (एसआई) महिला: 301
कुल पद: 9739

सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की भर्तियों के लिए आरआरबी आरपीएफ एग्जाम टाइमटेबल:

फेज 1 ग्रुप ई एंड एफ 19 दिसंबर 2018 को आयोजित हो चुका है.

फेज 2 ग्रुप ए एंड बी 5 जनवरी 2019 से शुरू होकर 6 जनवरी 2019 को खत्म होगा.

-फेज 3 ग्रुप सी एंड डी एग्जाम 9 जनवरी 2019 से शुरू होकर 13 जनवरी 2019 को खत्म होगा.

जो उम्मीदवार सीबीटी एग्जाम पास करेंगे, उन्हें बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) से गुजरना होगा. जिन उम्मीदवारों ने ड्राइवर/सहायक कर्मचारी/बैंड के लिए आवेदन किया है उन्हें ट्रेड टेस्ट देना होगा. भर्ती प्रक्रिया का आखिरी चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा.

RRB ALP Technician 2018: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन फीस रिफंड की डेट बढ़ाई गई, जानिए नई तारीख

RRB Group D Result Answer Keys 2018: भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा आंसर की, रिजल्ट का संभावित डेट आया सामने @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement