RRB RPF exams 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) 19 दिसंबर बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कॉन्स्टेबल और एसआई(सब इंस्पेक्टर) पदों पर निकाली भर्ती की परीक्षा का आयोजन करेगा. हाल ही में रेलवे ने आरपीएफ में रिक्त 9 हजार 739 पदों पर आवेदन मांगे थे जिनके एडमिट कार्ड 9 दिसंबर को जारी हुए थे.
नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कॉन्स्टेबल और एसआई पदों पर निकाली भर्ती की परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर बुधवार को देशभर की अलग-अलग जगहों पर करेगा. यह परीक्षा 15 भाषाओं में ली जाएगी और इसके लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 90 मिनट का समय दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने कुछ समय पहले आरपीएफ में एसआई और कॉन्सटेबल के रिक्त 9 हजार 739 पदों पर आवेदन मांगे थे. 9 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. हम आपको बता रहे हैं परीक्षा से पहले ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी बात.
1. RRB RPF exams 2018 कॉल लेटर
आरपीएफ कॉन्स्टेबल और एसआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र से जाने से पहले एडमिट कार्ड लेकर निकलना ना भूलें. अगर ऐसा हुआ तो आपको परीक्षा हॉल में घुसने की आज्ञा नहीं दी जाएगी.
2. RRB RPF exams 2018 पहचान पत्र
उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ किसी भी एक फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) को साथ लेना ना भूलें. अगर आप भूलते हैं तो परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.
3. RRB RPF exams 2018 परीक्षा हॉल में ना जाने वाला सामान
परीक्षा हॉल में भूलकर भी किसी भी तरह इलैक्ट्रोनिक गैजेट जैसे मोबाइल या कोई अन्य यंत्र ना ले जाएं. अगर कोई उम्मीदवार किसी ऐसी वस्तु के साथ पाया जाता है तो उसकी परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा.
4. RRB RPF exams 2018 टाइम मैनेजमेंट
परीक्षा के दौरान इन सभी चीजों के साथ समय का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. परीक्षा के दौरान प्रश्न पेपर मिलते ही पहले उसे जल्दी जल्दी ढंग से पढ़ लें. उसके बाद जो आता है पहले वो कर लें. किसी भी एक सवाल पर ज्यादा समय व्यर्थ ना करें.
DRDO recruitment 2018: डीआरडीओ ने कई पदों पर निकाली 127 भर्तियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन
MP Jobs: 70% नौकरियां सिर्फ एमपी वालों को? राहुल गांधी बोले- कमलनाथ से बात करूंगा