September 19, 2024
  • होम
  • RRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर निकली भर्ती, जानें सबकुछ

RRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर निकली भर्ती, जानें सबकुछ

  • WRITTEN BY: Nidhi Kushwaha
  • LAST UPDATED : February 14, 2024, 5:33 pm IST

नई दिल्ली। आप भी रेलवे रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बता दें कि रेलवे(RRB Recruitment 2024) में टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के लिए 9 मार्च 2024 से आवेदन शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 निर्धारित है।

पदों का विवरण

इस जारी हुए नोटिफिकेशन(RRB Recruitment 2024) के मुताबिक इंडियन रेलवे में टेक्नीशियन के कुल 9000 पदों पर भर्ती होनी है। इसके जरिए टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1100 पदों और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवश्यक योग्यता

इस भर्ती अभियान(RRB Recruitment 2024) के लिए आवेदकों का NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या आईटीआई पास होना आवश्यक है। वहीं अगर बात करें एज लिमिट की तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऐसे में टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 36 साल व टेक्नीशियन ग्रेड 3 के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, ईडब्ल्यूएस व महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट indianrailways.gov.in पर जाएं
  • अब यहां होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
  • इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • यहां अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप यहां से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें, भविष्य में ये काम आ सकता है।

ये भी पढ़ें- यूपीएससी ने घोषित की सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कैसे करें चेक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन