Advertisement

RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में 1489 गेटमेन की भर्ती, यहां करें आवेदन @rrcecr.gov.in

RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने गेटमेन की 1489 वैकेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर रेलवे सेना से रिटायर्ड लोगों की भर्ती कर रहा है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in के माध्यम से 15 सितंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
RRB Recruitment 2018
  • August 24, 2018 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Recruitment 2018: पूर्वी केंद्रीय रेलवे, बिहार आरआरबी भर्ती 2018 के तहत 1489 गेटमेन की भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए पूर्वी केंद्रीय रेलवे ने एक अधिसूचना जारी की है. खास बात ये है कि ये भर्ती सेना से सेवानिवृत्त व्यक्तिों के लिए है. इन पदों के लिए 15 सितंबर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.

वहीं इन पदों के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती कक्ष, पूर्वी केंद्रीय रेलवे, पोलसन कॉम्प्लेक्स, दीघा घाट, पटना – 800011 पर डाक द्वारा अपना आवेदन भेज सकते हैं. ईसीआर (पूर्वी केंद्रीय रेलवे) ने कहा कि यह 26 अगस्त तक पहले चरण में प्राप्त आवेदनों पर विचार करेगा. यदि कोई वैकेंसी रहती हैं तो यह दूसरे चरण में 5 सितंबर को या उससे पहले प्राप्त आवेदनों पर विचार करेगी. तीसरे चरण में यदि पहले दो चरणों के बाद कोई वैकेंसी रहती है तो यह 15 सितंबर को या उससे पहले प्राप्त आवेदनों पर विचार करेगी

RRB Recruitment 2018: वैकेंसियों का विवरण:-

कुल पद:- 1489
पोस्ट का नाम:- गेटमैन

RRB Recruitment 2018: क्षेत्रवार वैकेंसियों का विवरण:-
दानापुर क्षेत्र- 174 धनबाद क्षेत्र- 50 मुगलसराय क्षेत्र- 200 सोनपुर क्षेत्र- 90 समस्तीपुर क्षेत्र- 975

RRB Recruitment 2018: शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन / एसएससी पास होना चाहिए.

RRB Recruitment 2018: आयु सीमा:-
1 जनवरी 2018 को उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 64 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

RRB Recruitment 2018: वेतनमान:-
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 23,500 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा.

RRB Recruitment 2018: आवेदन कैसे करें:-
रिक्त पद सेना से सेवानिवृत्त व्यक्तिों के लिए उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 15 सितंबर को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

ICWAI CMA Result 2018: सीएमए रिजल्ट घोषित @ examicmai.in

MICA Admission 2018: आज से शुरू होगी एमआईसीएटी (आई) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे जानिए एलिजिबिलिटी और इग्जाम स्ट्रक्चर

Tags

Advertisement