Advertisement

RRB Recruitment 2018: जानिए कब जारी होंगे आरपीएफ सीबीटी परीक्षा के प्रवेश पत्र

RRB Recruitment 2018: आरआरबी के द्वारा आयोजित आरपीएफ परीक्षा 2018 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं. आरपीएफ सीबीटी परीक्षा के प्रवेश पत्र और परीक्षा की तारीख के बारे में.

Advertisement
RRB Recruitment 2018
  • November 11, 2018 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ परीक्षा 2018 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख और आरपीएफ परीक्षा तिथियों के बारे में एक प्रेस रिलीज जारी की है. आरपीएफ परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर इनके विवरण की जांच कर सकते हैं. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरपीएफ एसआई और कांस्टेबल पद की परीक्षा दिसम्बर में शुरू होगी.

एसआई (सब इंस्पेक्टर) और कॉन्स्टेबल के पद भरने के लिए फॉर्म की प्रक्रिया जून के महीने में शुरू हुई थी. आरपीएफ / आरपीएसएफ में कॉन्स्टेबल पद के लिए कुल 8619 वैकेंसी और सब इंस्पेक्टर के लिए 1120 वैकेंसी हैं. जिसका पूरा विवरण यहां दिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल परीक्षा 2018 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पहले चरण की सीबीटी परीक्षा 19 दिसंबर से शुरू होगी.

एसआई और कॉन्स्टेबल पद के लिए रेलवे सुरक्षा बल परीक्षा 6 समूहों में आयोजित की जाएगी. समूह ग्रुप ई (एनएफ रेलवे), ग्रुप एफ (आरपीएसएफ), ग्रुप ए (एस रेलवे, एसडब्ल्यू रेलवे और एससी रेलवे), ग्रुप बी (सी रेलवे, डब्ल्यू रेलवे, डब्ल्यूसी रेलवे और एसईसी रेलवे), ग्रुप सी ( ई रेलवे, ईसी रेलवे, एसई रेलवे और ईसीओ रेलवे) और समूह डी (एन रेलवे, एनई रेलवे, एनडब्ल्यू रेलवे और एनसी रेलवे)। ग्रुप ई के लिए पहले चरण की सीबीटी परीक्षा 19 दिसंबर से शुरू होगी.

आधिकारिक प्रेस रिलीज देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एसआई और कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए सीआरसी (केंद्रीय भर्ती समिति) ने उम्मीदवारों के लिए रोल नंबर आवंटित किए हैं. आरपीएफ परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार 9 दिसंबर से प्रवेश परीक्षा (10 दिन पहले) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपने जिले से 200 किमी के भीतर परीक्षा केंद्र आवंटित किये जाएंगे. 

CBSE Class 12th exams 2018: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं क्लास के जियोग्राफी का सिलेबस, जानिए क्या हुए बदलाव

https://www.youtube.com/watch?v=Ql8quZy4Wog

Tags

Advertisement