RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) रेलवे में सरकारी नौकरी का शानदार मौका दे रहा है. रेलवे ने खिलाड़ियों के लिए वैकेंसियां निकाली है. 18 से 25 वर्ष के खिलाड़ी इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं. इस पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 और ग्रेजुएशन आवश्यक है.
नई दिल्ली. RRB Recruitment 2018: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने खेल कोटा के तहत खिलाड़ियों के लिए रेलवे में भर्तियां निकाली हैं. इस पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2018 है. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने कुल 21 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी. इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10+2 या ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है.
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा निकाली गई खेल कोटे की वैकेंसियों में विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है. इस खेलों में वेटलिफ्टिंग से 04 पद, हॉकी से 04 पद, कुश्ती रेस्लिंग से 04 पद, बैडमिंटन से 03 पद, क्रिकेट से 04 पद और बास्केटबॉल से 02 पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए टेस्ट नहीं होगा. ये भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी.
खेल कोटे की इन वैकेंसियों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी कोटा के खिलाड़ियों को परीक्षा शुल्क के रुप में 100 रुपए जमा करने होंगे. जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. परीक्षा शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा.
RRB Recruitment 2018: ऐसे करें आवेदन
1- वेस्ट सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
2- महत्वपूर्ण जानकारियां सेक्शन में जाएं.
3- New में Recruitment of sports persons against sports quota (Open Advertisement) 2018-19 लिंक पर क्लिक करें.
4- नया विंडो खुलेगा.
5- New Registration पर क्लिक करें.
6- नया विंडो खुलेगा उसमें खेलों के नाम दिए हैं. उम्मीदवार जिस खेल के खिलाड़ी है. उस पर क्लिक करें.
7- उस खेल से संबंधित डिटेल खुल जाएंगी, उम्मीदवार जिस कैटेगरी में आते हैं. उस पर क्लिक करें.
8- नए विंडो में निजी जानकारी संबंधित विंडो खुलेगी, उसमें सहीं जानकारी सावधानी पूर्वक भरें.
9- सबमिट करें.
नोट– इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट और संबंधित खेल में फेडरेशन/एसोसिएशन/बोर्ड द्वारा दिये गये सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपने पास रखें.