RRB Paramedical Result 2019: आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जा सकता है. आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. RRB Paramedical Result 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी (RRB) पैरामेडिकल सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा. आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी-1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग अगस्त के आखिरी सप्ताह में आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है.
आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी-1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 19, 20 और 21 जुलाई को आयोजित की गई थी. आरआरबी की तरफ से इस भर्ती के जरिए स्टाफ नर्स, डेंटल हाईजेनिस्ट, डाइटेशियन, ऑप्टोमेटरिस्ट, डायलेसिस टेक्नीशियन, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-3 के कुल 1937 पदों पर नियुक्तियां करेगा. आरआरबी ने पैरामेडिकल सीबीटी-1 परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 जून को जारी किया था, जबकि गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2019 है.
आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड : How to Check RRB Paramedical Result 2019
https://www.youtube.com/watch?v=tfC-jDjA6ns
आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी-1 की परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक, ओबीसी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत अंक पाना जरूरी होगा. पासिंग मार्क्स के न्यूनतम आर्हता से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.