RRB Paramedical 2019 Result Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी कर सकता है. आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी पेपर सरल होने की वजह से कट-ऑफ इस बार ज्यादा जा सकती है. आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
नई दिल्ली. RRB Paramedical 2019 Result Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी एग्जाम 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित किया गया था. आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा में लाखों की संख्या अभ्यर्थी शामिल हुए हुए. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती के जरिए पैरामेडिकल के कुल 1937 पदों पर नियुक्तियां करेगा. आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आरआरबी पैरामेडिकल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां रेलवे के विभिन्न जोनों में की जाएगी.
रिपोर्ट्स की मानें आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. आरआरबी सीबीटी एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
रिपोर्ट्स की मानें तो 60 से 65 प्रश्न अभ्यर्थियों ने आसानी के साथ हल कर लिया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आरआरबी सीबीटी की कट-ऑफ जनरल वर्ग के लिए 85 अंक, ओबीसी के लिए 80 अंक, एससी वर्ग की 65 और एसटी वर्ग की 55 अंक तक जा सकती है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) पैरामेडिकल की परीक्षा में कुल 100 सवाल 1-1 नंबर के पूछे गए थे. किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर सही सवाल से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=P3I3N_TzAz8