नई दिल्ली. RRB Paramedical 2019 Exam Expected Cut off: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से पैरामेडिकल की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर 19 जुलाई से 21 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी. आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आरआरबी इस भर्ती के जरिए कुल 1937 पदों पर नियुक्तियां करेगा. आरआरबी पैरामेडिकल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद जारी किया जाएगा. आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी इस समय सोच रहे होंगे कि परीक्षा की कट-ऑफ कितनी जाएगी.
आरआरबी पैरामेडिकल के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर एग्जाम देकर बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों और एक्सपर्ट की मानें तो पैरामेडिकल परीक्षा की कट-ऑफ ज्यादा जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो 60 से 65 प्रश्न अभ्यर्थियों ने आसानी के साथ हल कर लिया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आरआरबी सीबीटी की कट-ऑफ जनरल वर्ग के लिए 85 अंक, ओबीसी के लिए 80 अंक, एससी वर्ग की 65 और एसटी वर्ग की 55 अंक तक जा सकती है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) पैरामेडिकल की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 1-1 नंबर के पूछे गए थे. किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर सही प्रश्न से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.
आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर सितंबर में जारी किया जा सकता है. सितंबर में रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी एग्जाम रिजल्ट जारी करने को लेकर विभाग की तरफ से निर्धारित तिथि नहीं घोषित की गई है. आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
View Comments
Rrb