RRB NTPC Result Declared नई दिल्ली. RRB NTPC Result Declared रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए सिलीगुड़ी-बिलासपुर-मुजफ्फरपुर रीजन का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते है. रेलवे द्वारा यह एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा 28 […]
नई दिल्ली. RRB NTPC Result Declared रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए सिलीगुड़ी-बिलासपुर-मुजफ्फरपुर रीजन का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते है. रेलवे द्वारा यह एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 अलग-अलग चरणों में आयोजित की गई थी, जिसके लिए अब बोर्ड चरणबद्ध तरीके से सभी रीजन के परिणाम एक के बाद एक घोषित कर रहा है.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने क्षेत्र के हिसाब से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पर्पट कर सकते है. बता दें जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में क्वालिफाई करेगा वे बोर्ड की दूसरी परीक्षा में शामिल होने का पात्र होगा।
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
1-उम्मीदवार अपने रीजन के हिसाब से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
2-वेबसाइट पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3-उम्मीदवार अपनी जानकारी दर्ज करें
4-पेज पर खुले पीडीऍफ़ को भविष्य के लिए सेव कर लें