RRB NTPC Recruitment: एनटीपीसी के 35,277 पदों पर वैकेंसी, भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के लिए 31 मार्च से पहले करें आवेदन

RRB NTPC Recruitment: भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की एनटीपीसी कैटेगरी में 35,277 पदों पर निकली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन अलग-अलग जोन की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर करने होंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 है.

Advertisement
RRB NTPC Recruitment: एनटीपीसी के 35,277 पदों पर वैकेंसी, भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के लिए 31 मार्च से पहले करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • March 26, 2019 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के जरिए एनटीपीसी कैटेगरी में नौकरी निकाली है. इसके तहत कई विभागों के अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन ऑनलाइन प्रत्येक जोन की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन जल्द करने होंगे क्योंकि आवेदन बंद होने की आखिरी तारीख 31 मार्च निश्चित है. कुल 35277 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन दिए गए नियमों के अनुसार करने होंगे.

आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी

-पद: 35277
जूनियर क्लर्क
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
जूनियर टाइम कीपर
ट्रेनी क्लर्क
टिकट क्लर्क
ट्रैफिक असिस्टेंट
गुड्स गार्ड्स
-योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं और स्नातक पास की डिग्री होना अनिवार्य है.
-आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. दी गई न्यूनतम और अधिकतम आयु 01 जुलाई 2019 तक होनी चाहिए. इसके अलावा एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है.
-चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को 2 स्टेज की सीबीटी परीक्षा देनी होगी. सीबीटी परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट होगा. सीबीटी 1 में पास हुए उम्मीदवार सीबीटी 2 की परीक्षा दे पाएंगे. सीबीटी 2 पास करने वाले उम्मीदवार स्किल टेस्ट में शामिल होंगे.
परीक्षाओं के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट होगा.
उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
मेरिट लिस्ट के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा.
-परीक्षा पैटर्न:
सीबीटी 1
कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें जनरल अवेयरनेस के 40 अंक के सवाल, मैथमेटिक्स के 30 अंक के सवाल और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
सीबीटी 2
परीक्षा कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50 अंक के सवाल, मैथमेटिक्स के लिए 35 अंक के सवाल और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा. अंक देते समय निगेटिव मार्किंग होगी.
-वेतन: चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन मिलेगा.

7th Pay Commission: बड़ा ऐलान! सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के भत्ते में हुआ इजाफा

DDA Housing Scheme 2019 Registration: दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में डीडीए के 18000 घरों का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement