RRB NTPC Exam Date 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी एग्जाम डेट को लेकर विभाग अभी तक कोई न्यू अपडेट नहीं दिया है. लेकिन एक जानकारी की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम को विभाग एक नया कदम उठाने जा रहा है. इससे जानने के लिए इस खबर को पढ़िये.
नई दिल्ली. RRB NTPC Exam Date 2019 Hindi: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी एग्जाम कब आयोजित कराएगा. इसका अभी तक कुछ पता नहीं है. लेकिन एक ताजा जानकारी की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकता है. सूत्रो से मिली जानकारी की मानें तो एनटीपीसी एग्जाम डेट 15 दिसंबर तक जारी कर सकता है, जबकि एग्जाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट जारी करने के लिए बाद विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके अलावा बोर्ड एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए यात्रा पास भी जारी करेगा. यात्रा पास जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. वही एडमिट कार्ड अभ्यर्थी मुख्य वेबसाइट के अलावा रिजनल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर भी जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद लिंक एक्टिव हो जाएगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अगर कोई अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में पास नहीं होता है तो उसे आगे नहीं दिया जाएगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती के जरिए कुल 35 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करेगा. ये नियुक्तियां रेलवे के रिजनल जोन्स में की जाएंगी.
पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा संसद के शीतकालीन सत्र में कहा था कि आरआरबी ग्रुप सी 70,000 से पदों पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को जल्द ही ज्वाइंनिंग लेटर दे दिया जाएगा. लेकिन रेल मंत्री अभी तक आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम और ग्रुप डी एग्जाम को लेकर कुछ नहीं बोले हैं. उनकी चुप्पी यह बताने के लिए काफी है कि विभाग द्वारा 2019 तक ये एग्जाम आयोजित नहीं किये जाएंगे. शायद 2020 जनवरी के बाद यह इन परीक्षाओं के बारें में फैसला लिया जाए.
एक महीने पहले खबर थी कि रेलवे मंत्रालय आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण करने में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. एडमिट कार्ड जारी करना तो दूर की बात है. जब किसी एग्जाम के लिए डेट ही नहीं जारी की गई तो एडमिट कार्ड क्यों जारी किया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सहित अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए की वो रेल मंत्री से इस बारे में जवाब मांगे कि आखिर परीक्षा कब तक आयोजित की जाएगी.
UPTET Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश टीईटी 2019 एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, डाउनलोड updeled.gov.in