RRB NTPC Exam Date 2019: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल मीडिया में चल रही खबरों के इतर रेलवे भर्ती बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि हमनें अभी तक आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 का शेड्यूल तय नहीं किया है. वहीं आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर डालें तो आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 सितंबर महीने आयोजित होना है. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 में देरी का कारण यह है कि रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी जूनियर इंजीनियर, आरआरबी एलपी टेक्निशियन जैसी परीक्षाओं को संपन्न कराने में बिजी है. आने वाले दिन में जल्द ही बोर्ड की तरफ से आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2019 की तारीख का ऐलान किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाए.
रेलवे भर्ती बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा सितंबर को छोड़िए हम अभी यह कह नहीं सकते हैं कि अक्टूबर में आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम होगा. हम इस समय दूसरी भर्ती परीक्षाओं को संपन्न कराने में बिजी है. हाल ही में रेलवे की तरफ सितंबर में एनटीपीसी एग्जाम को आयोजित कराने की बात कही गई थी. लेकिन अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में देरी होने की पूरी होने की संभावना है. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. सीबीटी वन परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार सीबीटी 2 परीक्षा में भाग लेंगे. दोनों परीक्षाओं के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. सीबीटी वन और सीबीटी 2 टेस्ट में निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया शामिल होगी. हर प्रश्न के गलत जवाब पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी.
सीबीटी 1, सीबीटी 2 और टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एनटीपीसी के 35,277 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिसमें 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 10,628 पद और ग्रैजुएट पास उम्मीदवारों के लिए 24,649 पद निर्धारित किए गए हैं. आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटफिकेशन में एनटीपीसी एग्जाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी हुई है.
हावड़ा ब्रिज का निर्माण कार्य ब्रिटिश सरकार ने 1936 में शुरू किया था और 1942…
भारत में सदियों से अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं चली आ रही हैं। हालांकि कुछ रीति-रिवाज…
सर्दियों में तापमान कम होने की वजह से जुकाम, बुखार और खांसी जैसी समस्याएं होने…
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश रची…
IIT दिल्ली ने इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार…
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे…
View Comments
RRB 1LEVEL POST