RRB NTPC CBT 1 Exam Date Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटिगरी यानी (एनटीपीसी) के अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में बैठे लाखों अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम इस महीने आयोजित नहीं किया जाएगा. साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जाएगा, क्योंकि परीक्षा आयोजित कराने के लिए किसी एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसी का चयन अब तक नहीं हो पाया है. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. जानें देर होने की वजहें क्या हैं?
नई दिल्ली. RRB NTPC CBT 1 Exam Date Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी द्वारा नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटिगरी यानी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) टायर 1 एग्जाम की तारीख और आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम नवंबर में हो सकता है और एग्जान से कुछ दिन पहले एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
अभ्यर्थियों को बता दूं कि रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम आयोजित कराने के लिए नई एजेंसी की तलाश में है. इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है जो कि आवेदन मंगाने के बाद किसी ऐसी एजेंसी का चयन करे जो आसानी से लाखों अभ्यर्थियों के लिए देशभर में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी टियर 1 एग्जाम कंडक्ट करा सके. एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) के रूप में पब्लिक और प्राइवेट स्टेक होल्डर्स से आवेदन मंगाए जाएंगे. इस हफ्ते रेलवे की कमिटी ईसीए के चयन के लिए योग्यता और अन्य नियम एवं शर्तों की डिटेल जारी करेगी.
इस बीच सबसे बड़ी खबर ये भी सामने आई है कि चूंकि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है, इसलिए आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट और आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. ईसीए को बड़े पैमाने पर प्लानिंग करनी होगी, ताकि वह देशभर में आसानी से आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम आयोजित करा सके.
Also read ये भी पढ़ें- आरआरबी जेई सीबीटी-2 रिजल्ट इस सप्ताह होगा जारी
उल्लेखनीय है कि आरआरबी द्वारा एनटीपीसी के कई पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न चरण में एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे. पहले और दूसरे चरण में कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन टेस्ट (CBT 1, CBT 2) होने हैं. इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नियमित रूप से आरआरबी वेबसाइट चेक करते रहें और आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट रहें.