RRB NTPC Ajmer Admit Card 2019: आरआरबी एनटीपीसी, अजमेर परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड को जल्द जारी किया जा सकता है. बता दें कि आरआरबी परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आरआरबी अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbajmer.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.
अजमेर: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), अजमेर जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. आरआरबी एनटीपीसी अजमेर के लिए एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbajmer.gov.in पर जारी किए जाएंगे. आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा से 35,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. एनटीपीसी की यह भर्ती ग्रेजुएट और नॉन ग्रेजुएट दोनों उम्मीदवारों के लिए कराई जा रही है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें भारतीय रेलवे के ज़ोनल और प्रोडक्शन यूनिट में तैनात किया जाएगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों को दो स्टेज की परीक्षा में शामिल होना होगा. उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और फिर उसके बाद स्किल टेस्ट को पास करना होगा. CBT 1 भर्ती परीक्षा 100 अकों के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 10 पश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. इन दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. आरआरबी अजमेर एनटीपीसी का फाइनल रिजल्ट के आने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी.
https://youtu.be/R813Cj9Dtww
How to Download RRB NTPC Ajmer Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी अजमेर एडमिट कार्ड को कैसे करें चैक
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे. इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे. आरआबी एनटीपीसी, अजमेर की ओर से एडमिट कार्ड 2019 को कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता हैं. इसलिए उम्मीदवार RRB NTPC अजमेर की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें.