RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी जल्द ही एनटीपीसी परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे जल्द ही आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट्स से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. आरआरबी ने अभी तक एनटीपीसी सीबीटी एग्जाम की तारीख की घोषणा नहीं की है. एनटीपीसी एग्जाम की डेट जारी होने के बाद एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 की तारीख जल्द ही जारी होने वाली है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटगरी, एनटीपीसी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया है वे एग्जाम डेट जारी होने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का हॉल टिकट जून महीने में जारी होने की पूरी संभावना है.
RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड-
– आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आरआरबी की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें. (आरआरबी की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट और लिंक नीचे दिए गए हैं)
– वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
– अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– लॉगिन करने के बाद आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर शो होगा.
– अभ्यर्थी अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें.
RRB NTPC Admit Card Download Regional websites links: आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड इन वेबसाइट्स से करें डाउनलोड-
– आरआरबी अहमदाबाद जोन www.rrbahmedabad.gov.in
– आरआरबी अजमेर जोन www.rrbajmer.gov.in
– आरआरबी इलाहाबाद जोन www.rrbald.gov.in
– आरआरबी बैंगलोर जोन www.rrbbnc.gov.in
– आरआरबी भोपाल जोन www.rrbbpl.nic.in
– आरआरबी भुवनेश्वर जोन www.rrbbbs.gov.in
– आरआरबी बिलासपुर जोन www.rrbbilaspur.gov.in
– आरआरबी चंडीगढ़ जोन www.rrbcdg.gov.in
– आरआरबी चेन्नई जोन www.rrbchennai.gov.in
– आरआरबी गोरखपुर जोन www.rrbgkp.gov.in
– आरआरबी गुवाहाटी जोन www.rrbguwahati.gov.in
– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन www.rrbjammu.nic.in
– आरआरबी कोलकाता जोन www.rrbkolkata.gov.in
– आरआरबी मालदा जोन www.rrbmalda.gov.in
– आरआरबी मुंबई जोन www.rrbmumbai.gov.in
– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन www.rrbmuzaffarpur.gov.in
– आरआरबी पटना जोन www.rrbpatna.gov.in
– आरआरबी रांची जोन www.rrbranchi.gov.in
– आरआरबी सिकंदराबाद जोन www.rrbsecunderabad.nic.in
– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन www.rrbsiliguri.org
– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन www.rrbthiruvananthapuram.gov.in