RRB NTPC Admit Card 2019: भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जल्द होंगे जारी, www.rrbcdg.gov.in पर करें चेक

RRB NTPC Admit Card 2019: भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसके लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जल्द जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जानें कैसे अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.

Advertisement
RRB NTPC Admit Card 2019: भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जल्द होंगे जारी, www.rrbcdg.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • June 1, 2019 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी जल्द ही आरआरबी/ सीईएन 01/2019 के तहत 35,208 नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिक्त पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन किया है, वे संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in के माध्यम से एक बार जारी होने वाले अपने आरआरबी एनटीपीसी हॉल टिकट 2019 को डाउनलोड करने में सक्षम होंगे.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी का आयोजन करेगा जो जून से सितंबर 2019 तक 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा. प्रथम चरण की परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ पेपर के 100 प्रश्न होंगे. इसमें सामान्य जागरूकता (40 मार्क्स), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) होंगे. गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा.

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी चरण 1 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी चरण 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी 2019 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क, टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के लिए बुलाया जाएगा. ट्रेनों के क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए दो चरण सीबीटी होंगे. उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच होगी.

आरआरबी ने जनवरी 2019 के महीने में विभिन्न पदों के लिए लगभग 35,208 एनटीपीसी रिक्तियों को जारी किया था. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि 2019, वेन्यू एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा. रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक रखने की सलाह दी जाती है.

जानें कैसे डाउनलोड करें आरआरबी एनटीपीसी 2019 एडमिट कार्ड:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
  • RRB NTPC Admit Card 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालें.

ध्यान दें की एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालना बेहद अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

RRB Jobs June 2019 Calendar: भारतीय रेलवे में 1400 पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी ने जारी किया आवेदन कैलेंडर, जानें तारीख

RRB Exam Calendar 2019-20: भारतीय रेलवे में जेई, एनटीपीसी, ग्रुप डी, पेरामेडिकल और एमआई पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें तारीख

Tags

Advertisement