नई दिल्ली. RRB Group D, NTPC recruitment 2019: आरआरबी थोक में भर्ती करेगा. 1.3 लाख भर्ती अभियान के तहत आरआरबी ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के पदों के लिए पहली अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगे हैं. ये अधिसूचना 28 फरवरी को जारी की गई. आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च को दोपहर 4 बजे से शुरू है. एनटीपीसी (RRB Group D NTPC) श्रेणियों के तहत कुल पदों 35,277 पर भर्ती होनी है और इन भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 है.
RRB Group D, NTPC recruitment 2019: आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी-
पद और वैकेंसी
-जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 4319 पद
-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 760 पद
-जूनियर टाइम कीपर: 17 पद
-ट्रेन क्लर्क: 592 पद
-कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 4940 पद
-यातायात सहायक: 88 पद
-माल गार्ड: 5748 पद
-वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 5638 पद
-वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट: 2873 पद
-जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट: 3164 पद
-वरिष्ठ समय रक्षक: 14 पद
-वाणिज्यिक अपरेंटिस: 259 पद
-स्टेशन मास्टर: 6865 पद
RRB Group D, NTPC recruitment 2019: जरूरी तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 मार्च दोपहर 6 बजे से
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 31 मार्च रात 23.59 बजे
आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख- 5 अप्रैल शाम 3 बजे तक
अंतिम आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल 2019
सीबीटी परीक्षा तारीख- जून से सितंबर 2019
-इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
-उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है.
-मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
-सभी उम्मीदवारों को सभी पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा.
-परीक्षा के पहले चरण को पास करने वाले दूसरे चरण के लिए योग्य होंगे.
-पहले चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के प्रश्न होंगे और परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी. गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
-उम्मीदवार किसी भी आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों में अधिसूचना पढ़ सकते हैं.
IB Recruitment 2019: आईबी भर्ती 2019 के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…