RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है. ताजा जानकारी की मानें तो एनटीपीसी एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है.
नई दिल्ली. RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा दिसंबर में आयोजित करेगा. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जल्द जारी किया जा सकता है. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एऩटीपीसी एग्जाम के लिए कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन भारतीय रेलवे के एक अधिस्थ सूत्र की मानें तो परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी, क्योंकि बोर्ड इस आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुटा है. आपको बता दें कि आरआरबी ने जेई सीबीटी-2 एग्जाम की फाइनल आंसर की कल यानी कि 10 अक्टूबर को जारी किया था. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी कि मानें तो आरआरबी एऩटीपीसी एग्जाम 10 अक्टूबर के बाद किसी भी वक्त जारी की जा सकती है.
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा जून और अगस्त में आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड किसी कारण की वजह से ये परीक्षा आयोजित नहीं कर सका. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाएगा.
स बार यानी कि 2019 आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये.
Also Read: ये भी पढ़ें- UPTET 2019 Notification: यूपी टीईटी 2019 नोटिफिकेशन आज हो सकता है जारी, चेक upbasiceduboard.gov.in
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : RRB NTPC Exam Admit Card 2019