RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी (NTPC) एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जल्द जारी करेगा. आरआरबी (RRB) एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. RRB NTPC 2019 Exam Date: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी (NTPC) एग्जाम के लिए आपने भी आवेदन किया है तो आपको भी सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड का इंतजार होगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. अभ्यर्थी को बता दें कि एनटीपीसी सीबीटी-1 एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को विभाग एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए या मेल के जरिये नहीं भेजेगा.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को ये भी बता दूं कि परीक्षा में एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को एक फोटो आईडी जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी में से कोई एक लेकर जाना होगा.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी एग्जाम इस वर्ष 15 भाषाओं में आयोजित करेगा. बोर्ड द्वारा ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि क्षेत्रिय भाषाओं वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम जनवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा. हालांकि अभी आरआरबी की तरफ से एनटीपीसी एग्जाम को लेकिर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.
also read: ये भी पढ़ें- GATE 2020: गेट 2020 एग्जाम सिटी, पेपर, कैटेगरी और जेंडर में सुधार की विंडो जल्द खुलेगी, जानें पूरी डिटेल्स gate.iitd.ac.in
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड: RRB NTPC 2019 admit card how to download