RRB NTPC 2019 CBT Exam Latest Updates: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल की ओर से अभी तक एनटीपीसी सीबीटी-1 और ग्रुप डी एग्जाम को लेकर कोई भी अपडेट नहीं जारी किया गया है. जिसकी वजह से छात्र हताश, परेशान और निराश है. उनको अपना भविष्य अंधकार मय नजर आ रहा है. आखिर सरकार कब तक इस बात का जवाब देगी.
नई दिल्ली. RRB NTPC 2019 CBT Exam Latest Updates: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) यानी कि आरआरबी एनटीपीसी (NTPC) सीबीटी-1 एग्जाम के लिए डेट अभी नहीं जारी कर रहा हैं. जिसकी वजह से अभ्यर्थी काफी ज्यादा परेशान हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीटी-1 की परीक्षा जून और जुलाई में आयोजित की जानी थी, जबकि सीबीटी-2 एग्जाम दिसंबर में प्रस्तावित थी. लेकिन विभाग द्वारा अभी तक सीबीटी-1 की परीक्षा नहीं आयोजित की जा सकी और न ही अभी तक भारतीय रेलवे द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम की डेट जारी की गई है. मीडिया में तरह-तरह की खबरे चलाई जा रही है. अब तक एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम के बारें में सबकुछ किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अभ्यर्थी कब तक एनटीपीसी एग्जाम का इंतजार करेंगे. क्या छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हैं. अगर इसका उत्तर हां में हो तो कोई गलत नहीं होगा.
पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा संसद के शीतकालीन सत्र में कहा था कि आरआरबी ग्रुप सी 70,000 से पदों पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को जल्द ही ज्वाइंनिंग लेटर दे दिया जाएगा. लेकिन रेल मंत्री अभी तक आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम और ग्रुप डी एग्जाम को लेकर कुछ नहीं बोले हैं. उनकी चुप्पी यह बताने के लिए काफी है कि विभाग द्वारा 2019 तक ये एग्जाम आयोजित नहीं किये जाएंगे. शायद 2020 जनवरी के बाद यह इन परीक्षाओं के बारें में फैसला लिया जाए.
एक महीने पहले खबर थी कि रेलवे मंत्रालय आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण करने में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. एडमिट कार्ड जारी करना तो दूर की बात है. जब किसी एग्जाम के लिए डेट ही नहीं जारी की गई तो एडमिट कार्ड क्यों जारी किया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सहित अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए की वो रेल मंत्री से इस बारे में जवाब मांगे कि आखिर परीक्षा कब तक आयोजित की जाएगी.
आपको बता दे कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी वैकेंसी के जरिए कुल 35,000 जबकि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के जरिए कुल 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. ये नियुक्तियां भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के विभिन्न जोन्स में की जानी हैं.