Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB MIC Recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने निकाली 1665 पदों पर बंपर नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख

RRB MIC Recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने निकाली 1665 पदों पर बंपर नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख

RRB MIC Recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने एमआईसी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1665 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन भारतीय रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर ऑनलाइन करने होंगे. इसके लिए 24 अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

Advertisement
RRB MIC Recruitment 2019
  • March 8, 2019 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RRB MIC Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने 8 मार्च 2019 से मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी, एमआईसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. RRB MIC Recruitment 2019 के लिए भर्ती की अधिसूचना आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आवेदन प्रक्रिया 1665 पदों पर भर्ती के लिए की जाएगी. वैकेंसी 24 विभिन्न प्रकार के पदों के लिए हैं जिनमें स्टेनोग्राफर, मुख्य कानून सहायक, कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक, फिंगर प्रिंट परीक्षक, प्रचार निरीक्षक, फोटोग्राफर, लैब सहायक, केमिस्ट, मेटालर्जिस्ट शामिल हैं.

RRB MIC Recruitment 2019 वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी कैटेगरी के अनुसार आरआरबी की अलग-अलग सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर देख सकते हैं. इन पदों के लिए पंजीकरण और आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2019 है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन 13 अप्रैल तक कर सकते हैं. साथ ही आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2019 तक पूरी होनी चाहिए. सभी एमआईसी वैकेंसी के लिए परीक्षा का पहला चरण जून या जुलाई 2019 में आयोजित किया जाना है.

RRB MIC Recruitment 2019: उम्मीदवार उन सभी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आवेदन लिंक देख सकते हैं जिनके लिए वो आवेदन करना चाहते हैं. उम्मीदवारों को पहले मूल विवरण के साथ पंजीकरण करना होगा. इस पंजीकरण के बाद उनकी लॉग इन आईडी बनेगी. उम्मीदवारों को फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

RRB MIC Recruitment 2019: आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट के लिंक-

आरआरबी गुवाहाटी: www.rrbgu Guwahati.gov.in

आरआरबी जम्मू: www.rrbjammu.nic.in

आरआरबी कोलकाता: www.rrbkolkata.gov.in

आरआरबी मालदा: www.rrbmalda.gov.in

आरआरबी मुंबई: www.rrbmumbai.gov.in

आरआरबी मुजफ्फरपुर: www.rrbmuzaffarpur.gov.in

आरआरबी पटना: www.rrbpatna.gov.in

आरआरबी रांची: rrbranchi.gov.in

आरआरबी सिकंदराबाद: rrbsecunabad.nic.in

आरआरबी अहमदाबाद: www.rrbahmedabad.gov.in

आरआरबी अजमेर: rrbajmer.gov.in

आरआरबी इलाहाबाद: rrbald.gov.in

आरआरबी बेंगलुरु: rrbbnc.gov.in

आरआरबी भोपाल: www.rrbbpl.nic.in

आरआरबी भुवनेश्वर: www.rrbbbs.gov.in

आरआरबी बिलासपुर: www.rrbbilaspur.gov.in

आरआरबी चंडीगढ़: www.rrbcdg.gov.in

आरआरबी चेन्नई: www.rrbchennai.gov.in

आरआरबी गोरखपुर: www.rrbgu Guwahati.gov.in

आरआरबी सिलीगुड़ी: www.rrbsiliguri.org

आरआरबी तिरुवनंतपुरम: www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB MIC Recruitment 2019: उम्मीदवार किसी भी आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं. अधिसूचना में वैकेंसी, आरक्षण, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा पाठ्यक्रम, विकलांगता बेंचमार्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया जैसी जानकारी दी गई है. इसके अलावा आरआरबी 12 मार्च को स्तर 1 के लिए भर्ती अधिसूचना और आवेदन विवरण जारी करेगा जिसमें लगभग 1 लाख वैकेंसी होने की उम्मीद है.

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी पीजीटी और पीआरटी पदों पर 9 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन @kvsangathan.nic.in

SSC Result Date: कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, GD, Capfs सहित अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने के तारीखों का किया ऐलान @ssc.nic.in

Tags

Advertisement